अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी तेज रफ्तार कार , चालक घायल

शनिवार देर रात को घुमारवीं के पास एक हादसा पेश आया है। जिसमें बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही एक कार भगेड़ चौक पर एक दुकान में जा घुसी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Dec 10, 2023 - 12:49
 0  828
अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी तेज रफ्तार कार , चालक घायल

शनिवार देर रात को घुमारवीं के पास एक हादसा पेश आया है। जिसमें बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही एक कार भगेड़ चौक पर एक दुकान में जा घुसी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दुकान का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । बता दें टक्कर से एक जोर का धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग भी सहम गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। घायल कार चालक की पहचान अभय चंदेल निवासी गांव अबढानीघाट घुमारवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे कि पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है।
घुमारवीं से अनिल कपलेश की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0