"नादौन बाजार में चलते हुए वृद्ध को आया हृदयघात, अस्पताल में हुई दुखद मौत"

नादौन अस्पताल से दवाई लेकर घर जा रहे एक वृद्ध की स्थानीय बाजार में चलते हुए अचानक हृदयघात हो जाने से दुखद मौत हो गई।

Dec 24, 2024 - 21:14
 0  117
"नादौन बाजार में चलते हुए वृद्ध को आया हृदयघात, अस्पताल में हुई दुखद मौत"

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन अस्पताल से दवाई लेकर घर जा रहे एक वृद्ध की स्थानीय बाजार में चलते हुए अचानक हृदयघात हो जाने से दुखद मौत हो गई। मिली जानकारी के अनु‌सार निकटवर्ती कलूर क्षेत्र से एक वृद्ध अपनी बहू और पोते के साथ दवाई लेने के लिए नादौन अस्पताल आए थे। मंगलवार दोपहर के समय जब वह दवाई लेकर वापिस घर जा रहे थे तो शहर के अपर बाजार में चलते हुए उन्हें अचानक चक्कर आने लगा। इसलिए वह वहीं एक दुकान के बाहर बैठ गए। इसी दौरान वह अचेत हो गए। तबीयत बिगड़‌ती देख कर पास के ही एक दुकानदार ने उन्हें बाइक पर नादौन अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार आरंभ होते ही वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग कुछ अस्वस्थ थे इसलिए दवाई लेने के लिए अस्पताल गए थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0