हिमाचल एनजीओ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने भोरंज के अनिल

गत दिवस हिमाचल एनजीओ एसोसिएशन (गैर सरकारी संगठन) के चुनाव हिमाचल प्रदेश वेल्फेयर बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस ऊना में संपन्न हुए चुनावों में अनिल कुमार सिंह को निर्विरोध हिमाचल एनजीओ एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया सम्पन्न हुए

Mar 17, 2025 - 21:32
 0  198
हिमाचल एनजीओ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने भोरंज के अनिल

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर

गत दिवस हिमाचल एनजीओ एसोसिएशन (गैर सरकारी संगठन) के चुनाव हिमाचल प्रदेश वेल्फेयर बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस ऊना में संपन्न हुए चुनावों में अनिल कुमार सिंह को निर्विरोध हिमाचल एनजीओ एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया सम्पन्न हुए इन चुनावों में मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर भारत सरकार नई दिल्ली के पास पंजीकृत एनजीओ जोकि सेक्शन- 8 में पंजीकृत हैं या फिर हिमाचल प्रदेश को ऑपरेटिव सोसाइटी रजिस्ट्रार कुसुंपटी शिमला कार्यालय में राज्य स्तर पंजीकृत हैं के एनजीओ / फाउंडेशन/संस्था अथवा सोसाइटी डायरेक्टर और सदस्यों ने प्रदेश के अलग अलग जिलों कांगड़ा, मंडी चंबा, सोलन, कुल्लू, सिरमौर, बिलासपुर , शिमला, किन्नौर, हमीरपुर से चुनावी बैठक में सपना ठाकुर, परविंदर शर्मा, अशोक कुमार, आश्रय नेगी, आर आर प्रेमी, अवनीश ठाकुर, कल्पना कुमारी, प्रथम सूद, नरेश राजपूत, अमन भाटिया, राजीव कुमार ,पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट चंडीगढ़ में एडवोकेट प्रदयूमन सिंह , डॉक्टर कुलदीप शर्मा पवन कुमार इत्यादि ने सम्पन्न हुए चुनावों में भाग लिया। इस अवसर पर नवनियुक्त हिमाचल एनजीओ एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अनिल कुमार ने सर्वसहमति से अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में एक्टिव चल रही सभी एनजीओ की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना सरकार तक पहुंचाना ब पात्र एनजीओ को सरकारी अथवा गैर सरकारी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करवाना एनजीओ को प्रॉजेक्ट्स दिलवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही प्रदेश जिला,और ब्लाक स्तर पर भी कार्यकारिणीयां गठित कर ली जाएगी जिनमें सभी एनजीओ के एक्टिव लोगों को आगे आने का मौका दिया जाएगा ब सभी को साथ लेकर एसोसिएशन आगे बढ़ेगी काबिलेगोर है कि अनिल कुमार जिला हमीरपुर के भोरंज तरक्बाड़ी से संबंध रखते हैं ब पिछले लंबे समय से गैर सरकारी संगठनों में विभिन्न पदों पर रहते हुए एनजीओ बारे व्यापक अनुभव रखते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0