बड़सर: प्रेस क्लब की आम सभा में पत्रकारों के हित में बड़े फैसले
प्रेस क्लब बड़सर की आम सभा में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर अहम निर्णय लिए गए। निराधार आरोपों पर एकजुट कानूनी कार्रवाई का फैसला।
अनिल कपलेश। बड़सर
प्रेस क्लब बड़सर की आम सभा का आयोजन रविवार, 20 दिसंबर को क्लब अध्यक्ष नवनीत सोनी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में क्लब के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पत्रकार हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
पत्रकार पर आरोप = पूरे प्रेस क्लब पर आरोप
सभा में सर्वसम्मति से यह बड़ा निर्णय लिया गया कि—
-
यदि किसी भी पत्रकार पर निराधार या झूठे आरोप लगाए जाते हैं
-
तो ऐसे आरोपों को पूरे प्रेस क्लब बड़सर पर आरोप माना जाएगा
-
प्रेस क्लब एकजुट होकर कानूनी व अन्य उचित माध्यमों से सख्त जवाब देगा
इस निर्णय को पत्रकारों की गरिमा और स्वतंत्रता की रक्षा की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए बनेगा विशेष फंड
बैठक में पत्रकारों की सामाजिक और कानूनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए—
-
एक अलग सहायता फंड गठित करने का फैसला लिया गया
-
यह फंड प्रेस क्लब सदस्यों की
-
कानूनी लड़ाई
-
आपात स्थिति
-
सामाजिक गतिविधियों
में सहयोग के लिए उपयोग किया जाएगा
-
सदस्यों ने इसे पत्रकार एकता को मजबूत करने वाला निर्णय बताया।
इन सदस्यों की रही उपस्थिति
आम सभा में प्रेस क्लब बड़सर के कई वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
-
नवनीत सोनी (अध्यक्ष)
-
रमेश शर्मा (उप प्रधान)
-
मदन शर्मा (कोषाध्यक्ष)
-
अजीत कम्बोज (सचिव)
-
सुभाष धीमान (सह सचिव)
-
राजीव शर्मा (उप प्रधान)
-
अनिल डोगरा, अनिल कपलेश, प्रवीण ढटवालिया
-
सुशील शर्मा, अश्वनी शर्मा, सुरिंदर शास्त्री
-
रामपाल शर्मा, कृष्ण कुमार, अरविन्द मौर्य
निष्कर्ष
प्रेस क्लब बड़सर की यह आम सभा पत्रकारों की एकजुटता, सुरक्षा और सम्मान को लेकर एक मजबूत संदेश देती है। लिए गए निर्णय भविष्य में पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0