बस और बाइक की भिड़ंत, घायल पिता - पुत्र मेडिकल कॉलेज टांडा किए रैफर
नादौन में व्यासपुल के पास विश्राम गृह के सामने बाइक और बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस की चपेट में आने से बाइक सवार पिता व पुत्र गंभीर रूप से

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन में व्यासपुल के पास विश्राम गृह के सामने बाइक और बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस की चपेट में आने से बाइक सवार पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शहर के प्रमुख व्यवसायी दिनेश कुमार अपने 4 वर्षीय पुत्र को सुबह स्कूल छोड़ने जा रहे थे, जैसे ही वह घर से बाइक से निकले तो घर से कुछ ही दूरी पर ज्वालामुखी मार्ग पर विश्राम गृह के सामने उनकी बाइक बस की चपेट में आ गई। जिससे वह बाइक से गिर गए जबकि उनका मासूम बेटा उछलकर दूसरी ओर जा गिरा। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आगे रेफर कर दिया गया। दिनेश चौधरी की टांग में गंभीर चोट आई है जबकि उनके बेटे को भी टांग व बाजू पर गंभीर चोटे आई हैं। नादौन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
What's Your Reaction?






