जोलसप्पड़ में कैंसर अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू

जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज संग कैंसर अस्पताल की स्थापना की प्रक्रिया शुरू। प्रशासन ने 50 कनाल भूमि चिन्हित कर कार्यवाही तेज की। स्थानीयों से सुझाव भी लिए।

May 27, 2025 - 22:30
 0  171
जोलसप्पड़ में कैंसर अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू

रूहानी नरयाल। नादौन

जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज के साथ कैंसर अस्पताल के निर्माण हेतु भूमि चयन सहित अन्य औपचारीकताओं को पूर्ण करने हेतु प्रशासन ने प्रक्रिया आरंभ कर दी है। मंगलवार को एसडीएम नादौन राकेश शर्मा, मैडीकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक अनुपम ठाकुर, तहसीलदार रोहित कंवर, नायब तहसीलदार कांगू बलवंत सिंह सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों ने मौका का निरीक्षण किया। इसके उपरांत जोलसप्पड़ पंचायत के जन प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक करके उनकी आपत्तियों तथा सुझावों पर चर्चा की गई। टीम ने मौका पर कैंसर अस्पताल के लिए 50 कनाल, अकादमिक ब्लॉक के एक्सटेंशन के लिए नौ कनाल तथा एक रास्ते के लिए तीन कनाल भूमि चिन्हित की। इस संबंध में स्थानीय लोगों से विचार विमर्श करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। गौर हो कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर मैडीकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए यह कवायद आरंभ की गई है। कैंसर अस्पताल का निर्माण होने पर जिला हमीरपुर सहित अन्य जिलों के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। इस संबंध में तहसीलदार रोहित कंवर के बताया कि भूमि चिन्हित करके आगामी कार्यवाही की जा रही है। वहीं एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि चिन्हित भूमि के संबंध में स्थानीय लोगों से चर्चा करके उनके सुझाव लिए गए है ताकि इस कार्य को पूरा किया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0