नादौन में किसान बागबान समिति की बैठक का आयोजन
बाबा मेहर दास किसान बागबान समिति साधबड़ की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन नादौन में किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
बाबा मेहर दास किसान बागबान समिति साधबड़ की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन नादौन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की। जिसमें समिति के गठन, पंजीकरण तथा उद्देश्यों की जानकारी सदस्यों को दी गई। इस बैठक में नींबू, गलगल, संतरा, मौसमी आवला आदि का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की गई, क्योंकि इन फलों की क्षेत्र भर में काफी अधिक पैदावार होती है और इसका निर्धारित मूल्य काफी कम है। बागवानों ने सरकार से मांग की है कि इन फलों की मार्केटिंग बड़े पैमाने पर की जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को इन फलों से आर्थिक लाभ हो सके। इस संबंध में बागवानों व किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की। आशुतोष सिंह ने बताया कि समिति की आगामी बैठक का आयोजन आगामी 12 दिसंबर को नादौन के हिमालय होटल में होगा। जिसमें किसानों और बागवानों की अन्य समस्याओं पर चर्चा होगी।
What's Your Reaction?






