गौना करौर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर लहराया परचम, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत
गौना करौर स्कूल की सब जूनियर और जूनियर हॉकी टीमों ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर पहला और तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से स्वागत हुआ।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना करौर के होनहार खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बॉयज़ हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिनांक 7 से 11 जून तक सोलन जिला के नालागढ़ के जगातखाना में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉयज़ हॉकी टूर्नामेंट में गौना करौर की टीम ने सोलन को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम की कप्तानी शिवांश ने की। वहीं जूनियर बॉयज़ हॉकी प्रतियोगिता में गौना करौर के खिलाड़ियों ने मंडी को पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया। इस टीम का नेतृत्व लालित ने किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में कुल 36 छात्रों ने भाग लिया, प्रत्येक वर्ग में 18-18 खिलाड़ी शामिल थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और विद्यालय को दो राज्य स्तरीय ट्रॉफियां दिलाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए। विद्यालय पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों और कोच कुनाल का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल बन गया।स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे ही प्रदर्शन की कामना करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
What's Your Reaction?






