नादौन में गुरु पुष्कर जन्मोत्सव पर विशाल भंडारा, उमड़ा समाज
नादौन जैन स्थानक में गुरु पुष्कर पंच दिवसीय जन्मोत्सव व आचार्य अमर सिंह जी के 364वें जन्मदिवस पर विशाल भंडारा, जैन समाज ने निभाई सेवा।

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
जैन स्थानक नादौन में चल रहे गुरु पुष्कर पंच दिवसीय जन्मोत्सव के चतुर्थ दिन पर धार्मिक उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर आचार्य अमर सिंह जी के 364वें जन्मदिवस को समर्पित एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जैन समाज ने निभाई सेवा
भंडारे में जैन समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सेवा की और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के सभी वर्गों—महिला मंडल, युवक मंडल और युवती मंडल—की सक्रिय भागीदारी रही।
पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष रमेश जैन, महामंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष रोहित जैन, युवक मंडल अध्यक्ष श्रेयांश जैन, मंत्री सक्षम जैन, कोषाध्यक्ष आशीष जैन तथा संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






