8 साल बाद हुई पुलिस विभाग की B1 परीक्षा रद्द, अभ्यर्थी मायूस
हिमाचल पुलिस विभाग की 8 साल बाद हुई B1 परीक्षा तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दी गई। पेपर सबमिट न होने से सॉफ्टवेयर बंद हुआ, अभ्यर्थियों में मायूसी।
अनिल कल्पेश। हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 8 साल बाद आयोजित B1 परीक्षा को शनिवार को अचानक तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दिया गया। परीक्षा रद्द होने से लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों में भारी निराशा देखने को मिली।
💻 ऑनलाइन परीक्षा के दौरान आई तकनीकी दिक्कत
जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे पहली शिफ्ट में परीक्षा शुरू हुई थी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई, लेकिन तीन घंटे की परीक्षा के बाद जब अभ्यर्थियों ने पेपर सबमिट करने की कोशिश की, तो सिस्टम हैंग हो गया।
कई पुलिस कर्मियों का पेपर सबमिट नहीं हो पाया और कुछ ही मिनटों में पूरे परीक्षा केंद्र का सॉफ्टवेयर क्रैश हो गया।
📞 डीजीपी कार्यालय से आया आदेश, परीक्षा स्थगित
घटना के बाद प्रशासन ने अगली शिफ्ट में परीक्षा कराने का निर्णय लिया, लेकिन शिमला स्थित डीजीपी कार्यालय से फोन आने के बाद परीक्षा को तत्काल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए।
बाद में जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया कि —
“तकनीकी खराबी के कारण पुलिस विभाग की B1 परीक्षा को स्थगित किया जाता है। अगली तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।”
😞 मेहनत के बाद मायूस हुए अभ्यर्थी
इस परीक्षा की तैयारी में जुटे पुलिस कर्मियों ने कहा कि उन्होंने दिन-रात मेहनत कर तैयारी की थी, लेकिन तकनीकी खामी ने उनका उत्साह ठंडा कर दिया।
एक अभ्यर्थी ने बताया —
“8 साल बाद यह परीक्षा हुई थी, उम्मीद थी कि अब पदोन्नति का रास्ता खुलेगा, लेकिन सिस्टम फेल होने से सारा परिश्रम बेकार चला गया।”
🔍 अब निगाहें नई तिथि की घोषणा पर
विभाग ने कहा है कि नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी। फिलहाल अभ्यर्थी यह जानने को उत्सुक हैं कि परीक्षा दोबारा कब और किस प्रारूप में करवाई जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0