हिमाचल में पहली बार जैन संतों ने किया रक्तदान

नादौन में जैन मुनियों ने पहली बार रक्तदान कर समाज को दिया प्रेरणादायक संदेश, 72 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

Sep 10, 2025 - 20:28
 0  18
हिमाचल में पहली बार जैन संतों ने किया रक्तदान

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
विश्व संत पुष्कर मुनि महाराज के 116वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर बुधवार को एस.एस. जैन सभा द्वारा जैन स्थानक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

यह अवसर खास इसलिए भी रहा क्योंकि हिमाचल प्रदेश में पहली बार जैन संतों ने रक्तदान किया।


दो जैन मुनियों सहित 72 यूनिट रक्तदान

इस शिविर में डॉ. दीपेंद्र मुनि और डॉ. पुष्पेन्द्र मुनि ने रक्तदान कर समाज को बड़ा संदेश दिया। उनके साथ बड़ी संख्या में युवा और समाजजन भी रक्तदान के लिए आगे आए। कुल मिलाकर 72 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।


शिविर का सफल आयोजन

  • शिविर का आयोजन श्रमण संघीय सलाहकार श्री दिनेश मुनि जी महाराज के मार्गदर्शन में हुआ।

  • शिविर संयोजक उदय जैन ने बताया कि इसमें डॉ. राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक, हमीरपुर की टीम ने सहयोग दिया।


आयोजन में समाज की भागीदारी

इस आयोजन को सफल बनाने में सभा के प्रधान रमेश जैन, मंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष रोहित जैन सहित महावीर जैन युवक मंडल व सन्मति युवती मंडल के सदस्य सक्रिय रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0