जोगीपुर रोड कांगड़ा हुआ गड्ढों से बदहाल, लोग हो रहे परेशान
कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत जोगीपुर सड़क इन दिनों अपनी बदहाली का रोना रो रही है। गौरतलब है कि टांडा हॉस्पिटल जाने के लिए कांगड़ा शहर के बीचो-बीच केवल जोगीपुर रोड ही ऐसा मार्ग है जिसे प्राथमिकता के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। शहर से अगर कोई एंबुलेंस टांडा अस्पताल जाना चाहती है तो वह एंबुलेंस केवल जोगीपुर रोड से होकर ही निकलेगी।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत जोगीपुर सड़क इन दिनों अपनी बदहाली का रोना रो रही है। गौरतलब है कि टांडा हॉस्पिटल जाने के लिए कांगड़ा शहर के बीचो-बीच केवल जोगीपुर रोड ही ऐसा मार्ग है जिसे प्राथमिकता के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। शहर से अगर कोई एंबुलेंस टांडा अस्पताल जाना चाहती है तो वह एंबुलेंस केवल जोगीपुर रोड से होकर ही निकलेगी। इसके अलावा शहर से पालमपुर जाने के लिए या फिर नगरोटा जाने के लिए जोगीपुर रोड ही प्राथमिकता के तौर पर लिया जाता है। परंतु इस सड़क की दुर्दशा पिछले कई माह से ऐसी ही है। हाल ही में प्रशासन द्वारा इसमें जहां-जहां गड्ढे पड़े थे वहां मिट्टी डालकर उन खड्डों को भर गया लेकिन कल ही हुई बारिश के कारण वह मिट्टी भी वह गई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जाए ताकि आने जाने वालों को असुविधा न हो।
What's Your Reaction?






