कांगू क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान

नादौन के कांगू क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल रहने से लोग परेशान, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित। विभाग से स्थाई समाधान की उठी मांग।

Jun 4, 2025 - 21:54
 0  162
कांगू क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन उपमंडल के कांगू इलाके के लोग बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के मौसम के कारण इस समस्या से परेशानी काफी अधिक बढ़ गई है। लोगों ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ दो सालों से क्षेत्र में यही सिलसिला चल रहा है। उनका कहना है कि हवा का छोटा सा झोंका आ जाए अथवा बादल आकाश में हल्की सी गड़गड़ाहट ही क्यों न कर दें तो भी सारी सारी रात बिजली गुल रहती। शाम को गायब होने वाली बिजली दूसरे दिन दस बजे से पहले बहाल नहीं होती। लोगों ने कहा कि इससे लोगों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है। इलाके के नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, विशाल ठाकुर, आर्यन, शुभम शर्मा , प्रदीप , संजय और विवेक आदि ने बताया कि बिजली विभाग की इस समस्या के चलते शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। उन्होंने सरकार और संबंधित विभाग से इस समस्या का स्थाई हल करने की पुरजोर मांग उठाई है ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस संबंध में विभाग के एसडीओ सुशील  कुमार ने बताया कि तूफान या वर्षा के समय असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी क्षेत्र में कोई समस्या है तो शीघ्र इसका समाधान कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0