छात्रों ने जाना आग से बचाव का तरीका, मॉक ड्रिल से मिली सीख
राजकीय उच्च विद्यालय कोहला, नादौन में अग्निशमन विभाग द्वारा फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। छात्रों, शिक्षकों और मिड डे मील वर्कर्स को आग से बचाव और अग्निशमन यंत्रों के सही इस्तेमाल की जानकारी दी गई।

रूहानी नरयाल। नादौन
शनिवार को राजकीय उच्च बिद्यालय कोहला में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल करवाई गयी। उप अग्निश्मन केंद्र नादौन में उप अग्निश्मन अधिकारी देवेंद्र सिंह भाटिया ने अपने दमकल स्टाफ सहित स्कूल मे उपस्थित लगभग 85 छात्र छात्राओं, अध्यापक वर्ग व मिड डे मील वर्करों को फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल करवाई गयी। इस मॉक ड्रिल द्वारा आग के बारे में जानकारी दी गई व कौन सी आग पर कौन सा अग्निशामक यंत्र प्रयोग किया जाता है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान परिसर में लगे अग्निशमक यन्त्रों की केयर एंड मैंटिनस के बारे भी बताया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजिंन्द्र कुमार ने बच्चों को इस विषय पर जागरूक किया तथा देवेंद्र भाटिया और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






