बॉक्स ऑफिस पर "लियो" की दहाड़, हर दिन रच रही एक नया इतिहास
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। तमिल में बनी उनकी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन एक नया इतिहास रच रही है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। तमिल में बनी उनकी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन एक नया इतिहास रच रही है।
थलापति विजय की फिल्म UK में 35 करोड़ की कमाई कर पहले ही एक रिकॉर्ड बना चुकी है और अब ये फिल्म धीरे-धीरे इंडिया में भी एक नया इतिहास रचने की तैयारी कर रही है। ओरिजिनली तमिल भाषा में बनी लियो को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया। कन्नड़ के अलावा यह फिल्म सभी भाषाओं में अच्छा बिजनेस कर रही हैं।
हिंदी भाषा में मंगलवार को सिंगल डे पर जहां इसने 63 लाख का बिजनेस किया, तो वहीं तमिल भाषा में सिंगल डे की कमाई 2.92 करोड़ के आसपास हुई है। इसके अलावा तेलुगु में फिल्म ने 68 लाख और कन्नड़ में 2 लाख तक का बिजनेस किया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का नेट कलेक्शन 312.14 करोड़ तक पहुंचा है, जबकि इसका ग्रॉस कलेक्शन 362 करोड़ तक पहुंच चुका है।
What's Your Reaction?






