नादौन पुलिस का 'नो-नंबर प्लेट' अभियान: 10 वाहनों के चालान कटे

नादौन पुलिस ने बिना नंबर प्लेट या नंबर छिपाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया। दो दिन में 10 वाहन चालकों के चालान काटे गए। डीएसपी ने चेतावनी दी – नंबर प्लेट पर कोई ढिलाई नहीं चलेगी।

Jun 10, 2025 - 20:26
 0  153
नादौन पुलिस का 'नो-नंबर प्लेट' अभियान: 10 वाहनों के चालान कटे

रूहानी नरयाल। नादौन 

बिना नंबर प्लेट या नंबर प्लेट को ढक कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नादौन पुलिस ने शिकंजा कस दिया है मंगलवार को पुलिस ने ऐसे दस वाहन चालकों के चालान काटे हैं। डीएसपी नादौन प्रताप सिंह ठाकुर के निर्देश पर गत दो दिनों से नादौन थाना क्षेत्र में यातायात प्रभारी एस आई नरेश कुमार की अगुवाई में यह विशेष अभियान चलाया गया है। नरेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर नाके लगाकर निरीक्षण अभियान चला रही है। गौर हो कि कई वाहन चालक ऑन‌लाइन कैमरा से होने वाले चालान से बचने के लिए अलग अलग तरीके अप‌ना रहे हैं। इनमें से कई वाहन चालकों ने या तो अपने वाहनों की नंबर प्लेट उतार रखी है या फिर नंबर प्लेट के नंबर को ढकने के लिए टेप लगा दिया गया है ताकि उनके वाहन की नंबर प्लेट कैमरे से बच सके। पुलिस को जब इस बारे भनक लगी तो ऐसे नाहन चालकों के विरुद्ध यह विशेष अभियान आरंभ किया गया है। इस संबंध में डी एस पी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन का नंबर प्रत्यक्ष तौर पर साफ दिखना या पढ़ा जाना आवश्यक है अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0