नादौन के गलोल गांव से व्यक्ति रहस्यमय ढंग से लापता
नादौन थाना क्षेत्र के गलोल गांव से एक व्यक्ति रविवार रात रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, तलाश जारी है।

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कमलाह पंचायत के अपर गलोल गांव से एक व्यक्ति के अचानक लापता हो जाने से परिजन बुरी तरह परेशान हैं। नादौन थाना में दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत में जिया लाल ने बताया है कि उसका भाई संजीव कुमार उर्फ छोटू 45 वर्ष गत रविवार रात करीब 11 बजे से अचानक घर से गायब है। जिया लाल ने बताया कि छोटू को पड़ोसियों ने रात 11 बजे तक देखा था इसके बाद वह लोग सो गए लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने घर के बाहर एक वाहन के आने जाने की आवाज भी सुनी थी आशंका जताई जा रही है कि वाहन के जाने के बाद से ही वह गायब है। पड़ोसियों को सोमवार सुबह उस समय शक हुआ जब उन्होंने छोटू के घर के आगे और पीछे वाले दरवाजे खुले देखे तथा उसके जूते आंगन में पड़े थे इसके बाद उन्होंने जिया लाल को सूचना दी। जियालाल ने बताया कि वह अपने परिवार सहित अलग रहता है और संजीव अपने पैतृक घर में अकेला ही रहता है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही वह ग्रामीणों सहित अपने भाई को ढूंढ रहे हैं परंतु अभी तक सफलता नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि गत करीब छः माह से संजीव दिमागी तौर पर भी परेशान रह रहा था। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके भाई को ढूंढने में सहायता की जाए। इस संबंध में डीएसपी नादौन प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज करके संबंधित थानों को सूचना दे दी गई है।
What's Your Reaction?






