अति निर्धन मजदूर का कच्चा मकान गिरा, परिवार सुरक्षित लेकिन बेघर
नादौन के रक्कड़ गांव में मजदूरी करने वाले राहुल का स्लेटपोश मकान बारिश से ढहा, परिवार सुरक्षित पर सारा सामान मलबे में दबा। प्रशासन से मदद की मांग।

ब्यूरो रिपोर्ट। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अन्तर्गत पुतड़ियाल के निकट रक्कड़ गांव में अति निर्धन परिवार से संबंधित राहुल पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल का घर ध्वस्त हो गया है। क्षेत्र भर में गत दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण यह स्लेट पोश कच्चा मकान धवस्त हुआ है। जिसके कारण राहुल का काफी नुक्सान हुआ है। उस घर में रखा सारा सामान मलबे में दब गया है। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए। स्थानीय गांव वासी इस अति निर्धन परिवार की सहायता कर रहे है परन्तु राहुल परिवार सहित बेघर हो गया है। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि राहुल दिहाड़ी लगाने तीन दिनों तक कहीं दूर गया है जबकि घटना के समय उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर पर ही थे। उन्होंने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करके राहुल अपने परिवार का पेट पाल रहा है। लोगों ने सरकार तथा प्रशासन से इस परिवार की तुरंत आर्थिक सहायता करने की मांग की है। लोगों ने बताया कि घर गिर जाने से राहुल के परिवार को रहने की कोई जगह नहीं बची है। इस संबंध में नाइब तहसीलदार नादौन वेद प्रकाश ने बताया कि हल्का पटवारी को नुक्सान का आकलन करके शीघ्र रिपोर्ट भेजने को कहा गया है ताकि पीड़ित को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
What's Your Reaction?






