नादौन के कई क्षेत्रों में दिनभर रहेगी बिजली बंद
नादौन के भरमोटी, कोहला, मानपुल समेत कई क्षेत्रों में 28 मई को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने सहयोग की अपील की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
विद्युत उपमण्डल नादौन के अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग ने सूचित किया है कि आज बुधवार 28 मई को 132 केवी, 33, 11 केवी सब-स्टेशन गगाल के अन्तर्गत 11 केवी कोहला सेरा फीडर की विद्युत लाइनों की मुरम्मत व उचित रख-रखाव हेतु सुबह 09 बजे से सांय 06 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। जानकारी देते हुए विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार ने बताया कि इसमें भरमोटी, कोहला, मानपुल, कलूर, गौना, मवालघाट, अमलैहड़, मंझियार, बनटेरा, भवड़ा और इसके आस-पास के सभी क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न० 01972-232266 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
What's Your Reaction?






