प्रेस क्लब नादौन और समाजसेवियों की अनूठी पहल, जरूरतमंदों तक पहुंची राहत 

प्रेस क्लब नादौन और समाजसेवियों ने मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दो ट्राला राहत सामग्री भेजी। राशन, कपड़े, बर्तन, सोलर लाइट समेत जरूरी वस्तुएं भेजीं गईं।

Jul 13, 2025 - 12:13
 0  36
प्रेस क्लब नादौन और समाजसेवियों की अनूठी पहल, जरूरतमंदों तक पहुंची राहत 

ब्यूरो रिपोर्ट। नादौन

मंडी में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के लिए नादौन क्षेत्र से समाज सेवियों तथा प्रेस क्लब नादौन द्वारा दो ट्राला भर कर राहत सामग्री भेजी गई है। जानकारी देते हुए भरमोटी पंचायत नादौन के पूर्व प्रधान प्रियतोष निशु सहित प्रेस क्लब नादौन के महासचिव वीरेंद्र गोस्वामी तथा पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि राहत सामग्री में सोलर लाइट, गैस चूल्हे, प्रेशर कुकर, राशन, कंबल राशन किट, गद्दे, कपड़े, जूते चप्पल, सैनेटरी पैड, रसोई के बर्तन, काफी मात्रा में तिरपाल, बैड शीटस, रजाई तलाई, बच्चों के लिए दूध की बोतल सहित अन्य खाद्य पदार्थ तथा प्रतिदिन प्रयोग में होने वाली वस्तुएं प्रचुर मात्रा में भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की दैनिक प्रयोग में होने वाली वस्तुओं को विशेष तौर पर भेजा गया है। बीडीओ नादौन निशांत शर्मा तथा प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन से दोनों वाहन मंडी के दूर दराज में स्थित प्रभावित क्षेत्रों को भेजे गए हैं। प्रेस क्लब नादौन तथा समाज सेवियों ने इस कार्य में सहयोग करने वाले लोगों का आभार जताया है। वहीं उन्होंने बीडीओ नादौन निशांत शर्मा का भी विशेष आभार जताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0