नालंदा कॉलेज सलासी में उत्साहपूर्वक मनाया गया योग दिवस
नालंदा बीएड कॉलेज सलासी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 125 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि डॉ. अश्मिता ठाकुर ने युवाओं को नियमित योग अपनाने की प्रेरणा दी।

रूहानी नरयाल। नादौन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नालंदा बीएड कॉलेज सलासी में योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कुल 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ ब्रजनंदन के मार्गदर्शन में योग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अश्मिता ठाकुर, परियोजना अधिकारी, डीआरडीए हमीरपुर रहीं, जिन्होंने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए युवाओं को इसे नियमित दिनचर्या में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में डॉ शीतल और डॉ दिनेश भाटिया ने योगाभ्यास का प्रदर्शन किया, जबकि पूनम ने योग प्रशिक्षिका के रूप में योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में नालंदा कॉलेज का समस्त स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे और पूरे उत्साह व अनुशासन के साथ योगाभ्यास किया।
What's Your Reaction?






