बस अड्डा के पास बंद नाली ने बढ़ाई मुसीबत, दुकानों में भरा कीचड़ और मलबा
नादौन बस अड्डा के पास भारी बारिश के बाद बंद नाली से दुकानों में भरा कीचड़ और मलबा, आधा दर्जन दुकानों को नुकसान, नगर परिषद ने की सफाई।

रूहानी नरयाल। नादौन
सोमवार रात नादौन क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण नादौन शहर में बस अड्डा के पास टांक मार्केट की दुकानों में पानी व कीचड़ जमा हो गया। जिसके कारण करीब आधा दर्जन दुकानों में नुक्सान हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि बस अड्डा के सामने बनाए गए फुटपाथ के पास नाली का मुहाना बंद हो जाने से बरसाती पानी सड़क पर बह कर नीचे ढलान पर मोड़ के पास जमा हो जा रहा है। इतना ही नहीं इस पानी के साथ काफी मात्रा में मिट्टी और मलबा बह कर मोड़ पर जमा हो गया है। जिससे यह पानी ओवरफ्लो हो कर दूसरी ओर बाजार में बनी दुकानों में घुस रहा है। दुकानदारों ने बताया कि दुकानों में पानी व कीचड़ आ जाने से दुकानों के अन्दर रखा सामान खराब हो गया है। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी ने बताया कि सूचना मिलते ही नाली के मुहाने को खुलवाकर वहां सफाई करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही समस्या का स्थाई समाधान करवा दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






