औहर विद्यालय में एनएसएस शिविर का किया गया शुभारंभ 

जिला बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में शुक्रवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया।

Oct 27, 2023 - 18:51
 0  189
औहर विद्यालय में एनएसएस शिविर का किया गया शुभारंभ 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


जिला बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में शुक्रवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नीलम वर्मा ने की। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने एनएसएस थीम गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस शिविर में 41 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। शिविर के प्रथम शैक्षणिक सत्र में घुमारवीं पुलिस थाना प्रभारी विपिन चौधरी और उनकी टीम ने हिस्सा लिया। उन्होंने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। सभी बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अधिकारी सुनील कुमार और महिला अधिकारी जीवन लता ने शिविर के दौरान औहर गांव को गोद लिया। शिविर में बच्चों को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। सभी बच्चों को पेन और डायरी प्रदान की गई, जिसमें वह अपने पूरे दिन में आयोजित होने वाली गतिविधियों का विवरण रखेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य कर्मचारी मीनाक्षी, संतोष, सरोज, कुसुम, राजीव, कुलदीप, प्रेमलाल, ओंकार और प्रिंस सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow