नादौन में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने जांच की तेज
नादौन शहर के वार्ड नंबर 2 में गत दिनों हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन शहर के वार्ड नंबर 2 में गत दिनों हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। डीएसपी रोहिण डोगरा की देखरेख में थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल की अगुवाई में पुलिस के विशेष दस्ते ने शहर भर के प्रमुख स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से छानबीन आरंभ कर दी है। वही शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी जारी है। नादौन थाना में बुलाकर ऐसे लोगों के फिंगरप्रिंट्स भी लिए जा रहे हैं। जबकि घटना के संभावित समय के आधार पर इन लोगों की लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं दिन के साथ-साथ रात के समय भी पुलिस ने गस्त बढ़ा दी है। शहर तथा आसपास के क्षेत्र में रह रहे प्रवासियों की भी गहनता से जांच की जा रही है। बता दें कि गत दिनों शहर के वार्ड नंबर 2 में एक सेवा निवृत सेना अधिकारी के घर पर चोरों ने सेंध लगाकर करीब 25 लाख रुपए के गहने और नगदी चुरा ली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गहन छानबीन आरंभ कर दी थी। पुलिस का मानना है कि शीघ्र चोरों का सुराग हाथ में लग जाएगा।
What's Your Reaction?






