"टाइटन ऑफ़ इंडियन मीडिया " रामोजी राव का हुआ निधन
"रामोजी राव का निधन, परिवार और नेताओं ने जताया शोक।"

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
रामोजी राव रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रहे हैं, जिनका आज सुबह 4:50 मिनट पर निधन हो गया। उन्हें पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जानकारी के अनुसार उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था। रामोजी राव के पार्थिव शरीर को अंतिम बार रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके ऑफिस लाया गया है। जहां उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों एवं रामोजी ग्रुप के कर्मचारियों द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि दी जा रही है।
साथ ही प्रधानमंत्री सहित दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
What's Your Reaction?






