रूस-यूक्रेन युद्ध: नोवोहरोड-सीवेरस्कीई पर बड़ा ड्रोन हमला, सैकड़ों शहरों में ब्लैकआउट

रूस ने नोवोहरोड-सीवेरस्कीई पर जबरदस्त ड्रोन हमला किया, 4 की मौत, 7 घायल। जवाब में यूक्रेन ने रूसी ऑयल डिपो समेत कई ठिकानों पर स्ट्राइक की। बिजली-पानी संकट गहरा।

Oct 22, 2025 - 09:30
 0  18
रूस-यूक्रेन युद्ध: नोवोहरोड-सीवेरस्कीई पर बड़ा ड्रोन हमला, सैकड़ों शहरों में ब्लैकआउट
source-google

21 अक्टूबर 2025 की रात रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में एक बार फिर आमजन को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। रूस ने चेर्निहिव के नोवोहरोड-सीवेरस्कीई पर जोरदार ड्रोन हमला कर शहर को तबाह कर दिया।

क्या हुआ घटनास्थल पर?

  • रूस ने ईरानी कामीकाजे शाहेद ड्रोन से हमला किया।

  • 4 नागरिकों (2 पुरुष, 2 महिलाएं) की मौत, 7 लोग घायल; एक 10 साल की बच्ची की स्थिति गंभीर।

  • बिजली-पानी समेत शहर का जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह प्रभावित—बड़े स्तर पर ब्लैकआउट।

  • रेस्क्यू टीमें रातभर राहत कार्य में जुटीं रहीं।

हमले का असर और जवाब

  • चेर्निहिव, पावलोहराद, सुमी जैसे कई क्षेत्रों पर मिसाइल व ड्रोन अटैक जारी।

  • यूक्रेन ने पलटवार करते हुए रूसी कब्ज़े वाले खेरसॉन, बेलगोरोद, ब्रायांस्क और रोस्तोव में ड्रोन स्ट्राइक की।

  • यूक्रेनी हमले से रूस के ऑयल डिपो, ‘ड्रोन हंटर’ एयरक्राफ्ट और केमिकल प्लांट को काफी नुकसान।

मानवता संकट और आक्रोश

  • 2.8 लाख से ज्यादा नागरिकों को बिजली-पानी की भारी किल्लत।

  • राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर ‘मानवता का दुश्मन’ बनने का आरोप लगाया।

  • दोनों ओर से हमले जारी, माहौल बेहद तनावपूर्ण।

निष्कर्ष

रूस-यूक्रेन युद्ध की गंभीरता लगातार बढ़ रही है। आम लोगों की परेशानियां चरम पर हैं और सर्दियों से पहले ऊर्जा संकट और मानवीय त्रासदी की आशंका तेज हो गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0