भगवान श्री राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नादौन में शोभा यात्रा का आयोजन
रामलीला कमेटी नादौन द्वार समस्त शहरवासियों के सहयोग से आज सोमवार को पत्तन बाजार स्थित बड़े शिव मंदिर के निकट ऐतिहासिक श्री राम मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
रामलीला कमेटी नादौन द्वार समस्त शहरवासियों के सहयोग से आज सोमवार को पत्तन बाजार स्थित बड़े शिव मंदिर के निकट ऐतिहासिक श्री राम मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या में श्री राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर यहां बड़ी स्क्रीन लगवाई जा रही है इसके साथ ही शहर भर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है वहीं दोपहर के समय मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन होगा। पौराणिक श्री राम मंदिर को रविवार को ही दुल्हन की तरह सजाया गया है। कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह साढ़े नौ बजे यज्ञ व राम कीर्तन किया जायेगा। इसके बाद शहर की विभिन्न कीर्तन मंडलियां शहरवासियों सहित राम भजन करते हुए पूरे शहर में राम परिवार शोभा यात्रा का आयोजन करेंगे। यह शोभा यात्रा श्री राम मंदिर से आरंभ होगी जिसका समापन यहीं राम मंदिर में होगा। रामलीला कमेटी ने नगर वासियों से आग्रह किया है कि इस स्वर्णिम क्षण को अति सुन्दर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में सपरिवार सहित श्री राम मंदिर में पहुंच कर इन ऐतिहासिक क्षणों का आनंद उठाएं। उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर में राम भजन चलते रहेंगे।
What's Your Reaction?






