गौना करौर स्कूल में जिला स्तरीय स्पेल और मैथ विजार्ड प्रतियोगिता संपन्न

हमीरपुर के गौना करौर स्कूल में जिला स्तरीय स्पेल व मैथ विजार्ड प्रतियोगिता हुई। 12 विद्यालयों के 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विजेता बने सम्मानित।

Oct 15, 2025 - 19:09
 0  27
गौना करौर स्कूल में जिला स्तरीय स्पेल और मैथ विजार्ड प्रतियोगिता संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना करौर में जिला स्तरीय स्पेल विजार्ड और मैथ विजार्ड प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन के सहयोग से हुआ।

इस प्रतियोगिता में नादौन और गलोड़ खंड के 12 विद्यालयों से चयनित 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल और ब्लॉक स्तर पर चयन के बाद ये छात्र जिला स्तर की प्रतियोगिता तक पहुंचे।


🔸 मुख्य अतिथि ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मदन बनयाल, प्रधानाचार्य डाइट गौना करौर ने शिरकत की। उनके साथ प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह और उप प्रधानाचार्य रजनीश कुमार भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक विकास और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। उन्होंने भारती एयरटेल फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की और इसे शिक्षा क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम बताया।


🔸 विजेताओं की सूची

📘 स्पेल विजार्ड प्रतियोगिता:

  • 🥇 प्रथम स्थान: अनुज और रोहित (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गौना करौर)

  • 🥈 द्वितीय स्थान: तनू देवी और इशिका (राजकीय उच्च विद्यालय, भलूं)

  • 🥉 तृतीय स्थान: अभिषेक और आरव (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बड़ा)

🧮 मैथ विजार्ड प्रतियोगिता:

  • 🥇 प्रथम स्थान: अनन्या और शानवी (पीएम श्री राजकीय उत्कृष वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बदारन)

  • 🥈 द्वितीय स्थान: प्रत्यूष और अतुल कौशल (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कांगू)

  • 🥉 तृतीय स्थान: दिव्यांश और अगम रत्न (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गौना करौर)


🔸 निर्णायक व आयोजन टीम

निर्णायक मंडल में शशि बाला और सुषमा देवी रहीं, जबकि क्विज मास्टर डॉ. सुरेश ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में भारती एयरटेल फाउंडेशन राज्य कार्यालय से विजय तिवारी, दिवेश डोगरा, संसार सिंह, बुलबुल सेठी, और तन्मय श्रीनेत्र सहित कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।


🔚 निष्कर्ष:

प्रतियोगिता का समापन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल छात्रों को ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना से ओत-प्रोत करती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0