नादौन में आवास विहीनों के लिए सर्वेक्षण शुरू, पात्र महिलाओं को मिलेगी 3 लाख की सहायता
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खण्ड नादौन में उन लोगों के लिए सर्वेक्षण आरम्भ कर दिया गया है जिनके पास घर नहीं है।

रूहानी नरयाल। नादौन
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खण्ड नादौन में उन लोगों के लिए सर्वेक्षण आरम्भ कर दिया गया है जिनके पास घर नहीं है। इसमें सरकार द्वारा यह सुविधा भी दी गई है कि यदि आवास विहीन व्यक्ति स्वयं को पात्र मान कर खुद अपना सर्वेक्षण करवाना चाहता है तो इसके लिए वह आवेदन कर सकता है। यह जानकारी देते हुए बीडीओ नादौन निशांत शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जो निर्धन परिवार मनरेगा में पंजीकृत हैं और जिन्हें मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लिए डेढ़ लाख रुपए का अनुदान मिला है तथा वह पात्रता की शर्तें पूरी करता है तो उन्हें भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए की अतिरिक्त राशी अनुदान के तौर पर मिलेगी। निशांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री विधवा, एकल, निराश्रित एवं दिव्यांग महिला आवास योजना 2025 योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत इन वर्गों की पात्र महिलाओं को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपए की राशी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह लाभ लेने के लिए महिला का कामगार बोर्ड में मनरेगा के तहत पंजीकरण अनिवार्य है तथा महिला ने इससे पूर्व इस तरह का कोई लाभ ना लिया हो ऐसी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की अधिक जानकारी वारे संबंधित पंचायत कार्यालय या खंड विकास कार्यालय नादौन में संपर्क किया जा सकता है।
What's Your Reaction?






