12 मार्च को होगा दी जीहण कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का वार्षिक अधिवेशन
जीहण कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का वार्षिक अधिवेशन आगामी 12 मार्च को सभा भवन परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
रूहानी नरयाल। नादौन
दी जीहण कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का वार्षिक अधिवेशन आगामी 12 मार्च को सभा भवन परिसर में आयोजित किया जा रहा है। सभा के सचिव अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक सुबह दस बजे आरंभ होगी। उन्होंने सभा के समस्त सदस्यों से साधारण अधिवेशन में आवश्यक तौर पर भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान वर्ष 2023 24 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा तथा वर्ष 2024 25 की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने समस्त सदस्यों से अधिवेशन में भाग लेने का आग्रह किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0