शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। दर्शकों को इसका लंबे समय से इंतजार था। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की तीन कड़ियां रिलीज की जा चुकी हैं अब फिल्म का ट्रेलर (डंकी ड्रॉप 4) भी सामने आ गया है। डंकी फिल्म के टीजर और दो गानों के बाद दर्शक इसके ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित थे। मेकर्स ने दर्शको की मांग को पूरी करते हुए डंकी ड्रॉप 4 को जारी कर दिया। 'डंकी' फिल्म को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के बैनर तले गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।
What's Your Reaction?






