केंद्रीय मंत्री ने ऊना में कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को जिला ऊना के एकदिवसीय दौरे पर भाजपा कार्यालय में पहुंचे।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को जिला ऊना के एकदिवसीय दौरे पर भाजपा कार्यालय में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों की विशेष कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री ने पंचायत समिति सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। और उनसे पार्टी के क्रियाकलापों की प्रतिक्रियाएं भी हासिल की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि आने वाले वर्ष 2024 के आम चुनाव में भाजपा सरकार पहले से भी ज्यादा सीट जीतकर केंद्र में सत्ता की बागडोर संभालेगी। ।
What's Your Reaction?






