ग्राम पंचायत सपड़ोह, वर्धियाड व साथ लगते कुछ भाग में 21 दिसंबर तक जल आपूर्ति रहेगी बाधित
जल शक्ति विभाग द्वारा लोगों को सूचित किया गया है कि ग्राम पंचायत सपड़ोह, वर्धियाड व कुछ साथ लगते कुछ भाग में आगामी 21 दिसंबर तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार पंचायत बड़ा एवं फस्टे में विभाग द्वारा निर्मित गैलरी की सफाई की जानी है।

रूहानी नरयाल । नादौन
जल शक्ति विभाग द्वारा लोगों को सूचित किया गया है कि ग्राम पंचायत सपड़ोह, वर्धियाड व कुछ साथ लगते कुछ भाग में आगामी 21 दिसंबर तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार पंचायत बड़ा एवं फस्टे में विभाग द्वारा निर्मित गैलरी की सफाई की जानी है। जिसके कारण कुछ गांव में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता अमित चौधरी ने बताया कि गांव धनपुर, वर्धियाड, रतिया, मसोली, भगवानी, लाहड़, बड़ा, गरियाली, चरूरी, तथा डोल तरंग वाल गांव में पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
What's Your Reaction?






