10 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, जांच जारी
नादौन पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने युवक से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार नादौन थाना से एएसआई पवन कुमार की अगुवाई में हेड कांस्टेबल बलदेव कुमार, गृहरक्षक कुलदीप कुमार तथा जरनैल सिंह की टीम सुबह करीब पांच बजे गश्त पर थी। जैसे ही यह टीम नादौन अंब मार्ग पर मानपुल पहुंच कर धनेटा की ओर मुड़ी तो निकट ही सेरा चौक पर एक युवक पैदल चलता हुआ दिखा। संदेह होने पर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया। इसके बाद टीम ने उसकी तालाशी ली। इस दौरान युवक से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवक की पहचान नादौन के झलाण गांव निवासी योगेश कुमार के तौर पर हुई है। पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन जारी है।
What's Your Reaction?






