12 साल के मयंक बने करोड़पति, KBC में रचा इतिहास
मोस्ट पॉपुलर क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीज़न खूब चर्चा में हैं।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मोस्ट पॉपुलर क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीज़न खूब चर्चा में हैं। शो में कुछ हफ्तों से स्पेशल केबीसी जूनियर्स वीक होस्ट किया जा रहा है। इस हफ्ते के सोमवार और मंगलवार के एपिसोड में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले आठवीं क्लास के स्टूडेंट12 साल के मयंक हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब रहे। इस दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए तमाम सवालों के सही जवाब मयंक ने दिए। एक करोड़ की राशि जीतकर मयंक 'केबीसी 15' के सबसे कम उम्र के करोड़पति बन गए हैं। इसी के साथ मयंक ने 1 करोड़ रुपये जीतने वाले सबसे कम उम्र के प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया। उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार को फोन कर बधाई दी।
What's Your Reaction?






