संध्या थिएटर में भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर में भगदड़ के मामले अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया

Dec 13, 2024 - 15:12
 0  189
संध्या थिएटर में भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द राइज' के प्रीमियर में भगदड़ के मामले अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया । दरअसल 4 दिसंबर हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका नाबालिग बेटा गंभीर घायल हो गया था।

इसी के चलते शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस के अधिकारी अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें और उनके निजी बॉडीगार्ड को हिरासत में ले लिया। 

अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और संध्या थिएटर प्रबंधन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 118(1) (चोट पहुंचाने की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

बता दें कि संध्या थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0