गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर के वार्षिक समारोह में मुख्यमंत्री ने की शिरकत

बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हमीरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

Mar 12, 2025 - 17:48
 0  342
गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर के वार्षिक समारोह में मुख्यमंत्री ने की शिरकत
गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर के वार्षिक समारोह में मुख्यमंत्री ने की शिरकत

अनिल कप्लेश। बड़सर

बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हमीरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

जबकि इससे पहले एनआईटी हेलिपैड पर सुजानपुर से कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत राणा, केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया, चेयरमैन रामचंद्र पठानिया, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, पूर्व उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा, सुभाष ढटवालिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, सुमन भारती इत्यादि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री के साथ आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, राजनीतिक सलाहकार, कैबिनेट रैंक सुनील बिट्टू, विधायक सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। 

हमीरपुर कॉलेज के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुजानपुर के लिए रवाना हो गए। वहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का नींव पत्थर रखने व उद्घाटन के बाद सायंकाल वह राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले का शुभारंभ करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0