धनेटा पीएचसी को अपग्रेड करने की उठी मांग, सरकार से किया आग्रह

धनेटा क्षेत्र में रात्रिकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा हेतु पीएचसी को अपग्रेड करने की मांग की गई। सर्व मंगल सभा ने सरकार से जनहित में त्वरित निर्णय की अपील की।

Jun 20, 2025 - 22:24
 0  108
धनेटा पीएचसी को अपग्रेड करने की उठी मांग, सरकार से किया आग्रह

रूहानी नरयाल। नादौन

त्रिमूर्ति शिव मंदिर धनेटा में सर्व मंगल सभा धनेटा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मनोहर लाल शर्मा ने की जबकि संचालन संस्था के महासचिव एवं संस्थापक पी.डी. शर्मा द्वारा किया गया। बैठक के आरंभ में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार से यह आग्रह किया गया कि धनेटा के अस्पताल को पीएचसी से स्तरोन्नत किया जाए, ताकि यहां के नागरिकों को रात्रिकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकें। यह मांग क्षेत्रीय जनसुविधा एवं आपातकालीन चिकित्सा आवश्यकताओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताई गई। इस अवसर पर ओम प्रकाश, शक्ति चंद शर्मा, देशराज शीतल, संतोष शर्मा, शीतल,  रमेश,  लेख राज, सुभाष, सतीश, नरेंद्र कुमार, प्रकाश चंद, अशोक, राजेंद्र, जगदीश, जगन्नाथ शर्मा, रंजीत सिंह गुलेरिया, संजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0