नादौन में ड्राइविंग टेस्ट और वाहन पासिंग प्रक्रिया स्थगित, नई तिथि जल्द होगी घोषित
नादौन में आज 13 मार्च को आयोजित होने वाली ड्राइविंग टैस्ट तथा वाहनों की पासिंग प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन में आज 13 मार्च को आयोजित होने वाली ड्राइविंग टैस्ट तथा वाहनों की पासिंग प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही ड्राइविंग टैस्ट के लिए बुक स्लॉट को भी आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। पुष्टि करते हुए एस डी एम नादौन राकेश शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कार्यों के कारण यह प्रक्रिया रद्द की गई है। उन्होंने बताया कि वाहन पासिंग, ड्राइविंग टेस्ट तथा स्लॉट बुकिंग के लिए शीघ्र ही नई तिथि तय की जाएगी जिसके बारे समय रहते सूचना दे दी जाएगी।
What's Your Reaction?






