CM सुक्खू के पैतृक गांव के ऊपर ड्रोन दिखने से मची खलबली, पुलिस जांच में जुटी

सीएम सुक्खू के पैतृक गांव के ऊपर संदिग्ध ड्रोन जैसी उड़नशील वस्तु दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

May 15, 2025 - 19:01
 0  153
CM सुक्खू के पैतृक गांव के ऊपर ड्रोन दिखने से मची खलबली, पुलिस जांच में जुटी

रूहानी नरयाल। नादौन

बुधवार देर रात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैतृक निवास के के आस पास तथा साथ लगते गांवों में देखे गए ड्रोन जैसे उड़नशील मशीन के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वीरवार को डीएसपी के नादौन प्रताप चंद के अलावा सुरक्षा अधिकारी रविंदर कुमार के अगुवाई में आई पुलिस टीम ने संबंधित गांवों का दौरा किया तथा जिन लोगों ने इस ड्रोननुमा मशीनों को देखा था उनके साथ चर्चा की। इस दौरान पुलिस टीम ने कुछ लोगों के ब्यान भी दर्ज किए। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लोगों के दावों के अनुसार अनुस यह ड्रोन ही ये था कुछ और। गौर हो कि बुधवार रात जब लोगों ने लाल रंग की रौशनी के साथ आसमान में उड़ते हुए कुछ देखा तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग इतने डर गए कि घरों की लाइटें बंद कर दीं वहीं विद्युत विभाग ने भी इस क्षेत्र में ब्लैक आऊट कर दिया। बुधवार देर रात कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने एक ड्रोन को सेरा स्कूल की पिछली ओर के क्षेत्र में तेज रोशनी के साथ गिरते हुए देखा जबकि गौना क्षेत्र के कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके क्षेत्र में यह काफी कम ऊंचाई पर लाल रौशनी के साथ उड़ता हुआ देखा गया और इसमें से ड्रोन जैसी आवाज आ रही थी। लोगों ने दावा किया कि करीब 15 मिनट तक यह आसमान में उड़ते रहे जिन्हें कुछ लोगों ने कैमरे में भी कैद किया है। इस संबंध में एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसी कोई भी संदेहास्पद वस्तु या कुछ अन्य दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें तथा इसे छूने का प्रयास ना करें और इससे दूर रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0