200 करोड़ के करीब पहुंची 'फाइटर', 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस को इसका इंतजार था। इस फिल्म के साथ रजनीकांत की लाल सलाम ने भी थिएटर्स में अपना जलवा बिखेरा है। वहीं, जनवरी के महीने में रिलीज हुई हनुमान और फाइटर अब भी थिएटर में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। तेज़ा सज्जा की हनुमान 200 करोड़ का आंकडा छूकर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। वहीं फाइटर अब तक 195 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
What's Your Reaction?






