आज बारिश-बर्फबारी के आसार विभाग का पूर्वानुमान, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हो सकती है बूंदाबांदी
हिमाचल में मौसम ने करवट बदल दी है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। सोमवार को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की आशंका है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल में मौसम ने करवट बदल दी है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। सोमवार को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की आशंका है। बारिश-बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली कडक़ने के साथ बारिश-बर्फबारी की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। ऐसे में पहली दिसंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका है। रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी दिनभर मौसम मिलाजुला रहा। कहीं धूप खिली रही तो कहीं बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंडी हवाएं चलाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है।
रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति के केलांग में दर्ज किया गया। यहां का न्यूनतम तापमान -1.0, किन्नौर जिला के कल्पा में 2.6, शिमला में 8.2, सुंदरनगर में 5.9, भुंतर में 4.3, धर्मशाला में 11.2, ऊना में 7.6, मनाली में 3.9 , मंडी में 6.2, कांगड़ा 9.0 और सोलन में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
किसानों-बागबानों को बारिश का इंतजार
प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के अलर्ट से पर्यटन कारोबारियों, किसानों व बागबानों की उम्मीदें बढ़ गई है। हिमाचल में धीमे पड़े पर्यटन कारोबार की बर्फबारी से पटरी पर लौट आने की उम्मीद है। ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से बाहरी राज्यों से पर्यटन शिमला का रुख कर सकते है। ऐसे में कारोबारी उम्मीद कर रहे है कि अगर आने वाले दिनों में बारिश-बर्फबारी होती है,
What's Your Reaction?






