नादौन में मुफ्त पाठ्यक्रम पुस्तकें पहुंची, शनिवार को प्रत्येक स्कूलों में वितरण शुरू किया जाएगा
हिमाचल प्रदेश सरकार हर वर्ष सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त पाठ्यक्रम पुस्तकें उपलब्ध करवाती है, ताकि हिमाचल का प्रत्येक छात्र उत्तम शिक्षा प्राप्त करके आत्मनिर्भर और संवेदनशील बने।

रूहानी नरयाल। नादौन
हिमाचल प्रदेश सरकार हर वर्ष सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त पाठ्यक्रम पुस्तकें उपलब्ध करवाती है, ताकि हिमाचल का प्रत्येक छात्र उत्तम शिक्षा प्राप्त करके आत्मनिर्भर और संवेदनशील बने। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिमाचल के प्रत्येक विद्यालय तक मुफ्त पाठ्यक्रम पुस्तकें उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि अप्रैल मास में प्रारंभ होने वाले नए शिक्षा सत्र 2025- 26 को समय पर शुरू किया जा सके। इसी क्रम में शिक्षा खंड नादौन की मुफ्त पाठ्यक्रम पुस्तकें भी कन्या विद्यालय नादौन के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया, प्रभारी मंजू ठाकुर व मोनिका के निरीक्षण में हमीरपुर से नादौन पहुंचाई गई, जिसमें शिक्षा खंड के संस्कृत अध्यापकों डॉ. अजय कुमार शर्मा, डॉ. अमित कुमार शर्मा, विनय कुमार शर्मा व शारीरिक अध्यापकों कमल स्वरूप और सविता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नादौन पहुंचने पर तीन संस्कृत अध्यापकों ने सभी कक्षाओं की पुस्तकों को क्रमबद्ध किया, जिनका आवंटन आज शनिवार को संपन्न किया जाएगा, ताकि शिक्षा खंड नादौन के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों तक समय पर पुस्तकें पहुंचाई जा सके। बीआरसी के अभाव में शिक्षा खंड नादौन के लगभग आठ संस्कृत अध्यापक, एक संगीत अध्यापक तथा एक शारीरिक अध्यापक इन पुस्तकों का आवंटन करेंगे, जिनका नेतृत्व कन्या विद्यालय नादौन के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया कर रहे हैं, ताकि सभी विद्यालयों में समय पर पुस्तकें पहुंचकर नए शिक्षा सत्र को विधिवत प्रारंभ किया जा सके। इसकी अतिरिक्त बीआरसी कार्यालय से मोनिका भी पुस्तकों के आवंटन के समय उपलब्ध रहेगी।
What's Your Reaction?






