बिल्व कालेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन
बिल्व कालेश्वर महादेव सुधार सभा बटाहली द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध अध्यात्मिक स्थल स्थानीय विल्व कालेश्वर महादेव मंदिर में महाकुंभ तथा शिवरात्री के उपलक्ष्य पर महाशिवपुराण कथा का आयोजन करवाया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
बिल्व कालेश्वर महादेव सुधार सभा बटाहली द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध अध्यात्मिक स्थल स्थानीय विल्व कालेश्वर महादेव मंदिर में महाकुंभ तथा शिवरात्री के उपलक्ष्य पर महाशिवपुराण कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। वीरवार को मंदिर परिसर से विधिवत कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन व्यास पीठ से डा०, अनुज अंगरीस ने प्रवचनों की अमृत वर्षा की। उन्होंने कथा श्रवण के महत्व तथा शिव महिमा का सुन्दर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से अच्छे संस्कार मिलते हैं। उन्होंने बिल्वकालेश्वर महादेव मंदिर के महत्व बारे बताते कहा कि यहां ब्यास नदी तथा कुणाह खड्डू का संगम है जिसके कारण यह स्थल प्रयागराज के वरावर पुण्य देता है। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन शिव रात्रि महोत्सव शिव विवाह के कारण नहीं बल्कि भगवान के शिव लिंग के रूप में प्रकट होने के कारण मनाया जाता है। क्योंकि भगवान ने शिवलिंग के रूप में प्रकट हो कर समाज तया धर्म को नई दिशा दी।
What's Your Reaction?






