Hisaab Barabar Review: बैंक घोटालों की सच्चाई बयां करती आर माधवन की दमदार फिल्म
आर माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म हिसाब बराबर शुक्रवार को जी5 पर रिलीज हो चुकी है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
आर माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म हिसाब बराबर शुक्रवार को जी5 पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में माधवन ने एक रेलवे टिकट चेकर की भूमिका निभाई है, जो आम आदमी से जुड़े बैंकिंग घोटालों और भ्रष्टाचार की सच्चाई को उजागर करता है।
कहानी बैंक खातों में होने वाले घोटालों और आम आदमी की जिंदगी पर उनके प्रभाव के इर्द-गिर्द घूमती है। माधवन का किरदार इन समस्याओं के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक है। फिल्म की पटकथा दर्शकों को बांधने में कामयाब रहती है, और माधवन की शानदार एक्टिंग इसे और प्रभावशाली बनाती है।
जो दर्शक सोशल मुद्दों पर आधारित थ्रिलर फिल्में पसंद करते हैं, उनके लिए यह फिल्म जरूर देखने लायक है। हिसाब बराबर एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डालती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है।
What's Your Reaction?






