नशे के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एंड सोशल रिफॉर्म संस्था की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
क्राइम कंट्रोल एंड सोशल रिफॉर्म संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक बीरवार को त्रिमूर्ति शिव मंदिर धनेटा में सम्पन्न हुई।

रूहानी नरयाल। नादौन
क्राइम कंट्रोल एंड सोशल रिफॉर्म संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक बीरवार को त्रिमूर्ति शिव मंदिर धनेटा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अनिल गुलेरिया ने की। इस अवसर पर गांव-गांव में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई तथा युवाओं को इस बुरी लत से बचाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए नशामुक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार किया गया, जिसमें जनसभाएं, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रशासन के सहयोग से ठोस कदम उठाने की बात प्रमुख रही। इस बैठक में संतोष शर्मा, शीतल शर्मा, योग राज, शक्ति चंद शर्मा, राज चौहान, मदन शर्मा, राज कुमार, राजेश शर्मा, ध्यान सिंह, विजय शर्मा, रणजीत सिंह, जगतार सिंह, सिमरजीत सिंह, सुरेन्द्र वर्मा, प्रीतम सिंह, राज कुमार सिंह, रमेश चंद, राज कमल, संजीव कुमार, हर्षित गुलेरिया, सुशील कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, प्रश्नोतम शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






