जन सुधार समिति कोहला ने नैंसी का किया सम्मान, जमा दो की वार्षिक परीक्षा में प्राप्त किए थे 94% अंक
नादौन के कोहला में जन सुधार समिति कोहला की बैठक का आयोजन प्रधान राजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के कोहला में जन सुधार समिति कोहला की बैठक का आयोजन प्रधान राजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान समिति द्वारा कोहला गांव निवासी नैंसी चौधरी पुत्री अजय कुमार को विशेष तौर पर सम्मानित करते हुए उसे ₹1,100 बतौर इनाम भेंट किए गए। समिति द्वारा नैंसी चौधरी को मोमेंटो व टोपी भी भेंट की गई। नैंसी ने जमा दो की वार्षिक परीक्षा में 94% अंक हासिल किए हैं और उसका चयन इंडिया टूर के लिए हुआ था। टूर के बाद वापिस घर पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। राजीव कुमार ने कहा कि गांव की बेटी ने क्षेत्र भर में गांव व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। उन्होंने अन्य बच्चों को भी नैंसी से प्रेरणा लेने के प्रति जागरूक किया। समिति की बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया।
जानकारी देते हुए राजीव कुमार ने बताया कि गांव में खुशी के मौके पर आने वाले किन्नरों को भेंट की जाने वाली राशि भी तय कर दी गई हैं और इस निर्णय की सूचना पुलिस थाना व किन्नर डेरे को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि नौकरी पेशा करने वाले ₹3,100 अधिकतम भेंट करेंगे जबकि अन्य ग्रामीण इससे कम अपनी हैसियत के अनुसार पेमेंट किया करेंगे। इस पर किन्नर समाज ने यदि कोई विरोध जताया तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को कर दी जाएगी। इस मौके पर रवि कुमार, तिलक सिंह, गुलवंत, हुक्म चंद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






