कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सीखा कचरा प्रबंधन का पाठ

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की जुजुराना ईको क्लब छात्राओं ने नगर परिषद के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का शैक्षणिक दौरा किया।

Oct 29, 2025 - 18:16
 0  18
कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सीखा कचरा प्रबंधन का पाठ

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन की जुजुराना ईको क्लब की छात्राओं ने नगर परिषद नादौन के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह दौरा विद्यालय के ईको क्लब प्रभारी रमन कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जबकि रसायन विज्ञान प्रवक्ता अजय कुमार नंदा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नगर परिषद अधिकारी रमन शर्मा ने छात्राओं को ठोस अपशिष्ट के संग्रह, छंटाई, पुनर्चक्रण और निस्तारण की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में एकत्रित कचरे को गीला, सूखा और प्लास्टिक अपशिष्ट के रूप में अलग-अलग किया जाता है।
गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद, सूखे कचरे का पुनर्चक्रण, और प्लास्टिक को सड़क निर्माण तथा औद्योगिक उपयोग हेतु पुनः भेजा जाता है।

रमन शर्मा ने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने घर में ही कचरे को अलग-अलग डिब्बों में डालने की आदत डाले तो समाज को स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को “Say No to Mixed Waste” का संदेश देते हुए युवाओं की भूमिका पर बल दिया।

संस्कृत अध्यापक आचार्य नरेश मलोटिया ने कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं को अपशिष्ट प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी मिली है और अब वे अपने गांवों व समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएँगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0