ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच, कोटला चिल्लियां में संपन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

नादौन के कोटला चिल्लियां गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हमीरपुर विधायक अशीष शर्मा और पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री की उपस्थिति में हुआ। ग्रामीण युवाओं को मिला खेल मंच।

Jun 23, 2025 - 20:58
 0  99
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच, कोटला चिल्लियां में संपन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन के कोटला चिल्लियां गांव में स्थानीय युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर हमीरपुर के विधायक अशीष शर्मा बतौर मुख्य अतिथि तथा नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। युवाओं को संबोधित करते हुए अशीष शर्मा तथा विजय अग्रिहोत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से गांवों में छुपी हुई प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलता है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर उन्हें खेलों के साथ अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना अति आवश्यक है। उन्होंने युवा क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में इस तरह की गतितिथियों का आयोजन होना चाहिए। इस दौरान अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। इससे पूर्व आयोजकों ने आतथियों का जोरदार स्वागत किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कोटला चिल्लियां युवा क्लव तथा नारा क्लब हमीरपुर के मध्य हुआ जिसमें नारा क्लब विजेता रहा। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने विजेता तथा उपविजेता टीमों सहित बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर नादौन भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र पठानिया, महामंत्री सुरेन्द्र छिंदा, सुरेश चौधरी, कोटला चिल्लियों पंचायत प्रधान विजय शर्मा, उप प्रधान मुनी लाल, वार्ड पंच जीत सिंह, देस राज, संजीव, संदीप, मनोज शास्त्री, त्रिलोक चंद, प्रदीप, केसर चंद, जोगेन्द्र, राम कुमार, अनिल, सुनील, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0