केंद्रीय विद्यालय नादौन में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित
शुक्रवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने दो दिवसीय शिविर में विद्यालय के 390 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा।

रूहानी नरयाल। नादौन
शुक्रवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने दो दिवसीय शिविर में विद्यालय के 390 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा। इस दौरान विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ साथ हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर सृजन और डॉक्टर पंकज के नेतृत्व में पूजा, महिंद्र मनजीत, सावी गुप्ता, मनीषा और नवीन ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर के समापन पर डॉक्टरो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय के अधिकांश बच्चे स्वास्थ्य मानको पर खरे उतरे हैं। विद्यालय के प्राचार्य एस.डी. लखनपाल ने इस सुविधा के लिए प्रयास संस्था व संसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया।
What's Your Reaction?






